Hanuman Jayanti Celebrations Collective Hanuman Chalisa Recitation and Feast Organized हनुमान जन्मोत्सव पर हुए भंडारे में उमड़े भक्त, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsHanuman Jayanti Celebrations Collective Hanuman Chalisa Recitation and Feast Organized

हनुमान जन्मोत्सव पर हुए भंडारे में उमड़े भक्त

Hardoi News - जालौन में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान जयंती के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भगवान की जानकारी और अच्छे संस्कार देना है। हनुमान जन्मोत्सव पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 14 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर हुए भंडारे में उमड़े भक्त

जालौन, संवाददाता बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान जयंती के पर्व पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा नगर प्रखंड में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को भगवान के बारे में जानकारी व अच्छे संस्कार मिल सके। हर बच्चा हनुमान जैसा बलवान बुद्धिमान बने और उसमें अच्छे संस्कार आएं। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष कल्लू चौहान, नगर मंत्री सोनू सेंगर, उपाध्यक्ष निशांत अवस्थी, अनूप कुशवाहा, सह संयोजक अंशु गौतम, गोलू कुशवाहा, अखिलेश बाथम, बॉबी पाल, वासु याज्ञिक, दीपांशु पाल, रितिक बाथम, दीपेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे। उधर, अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद चखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।