स्क्रैप व सरिया लदे 12 ट्रक मालिकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Kushinagar News - कुशीनगर में तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर 12 ट्रकों को पकड़ा गया है। ट्रकों पर बिना ई-वे-बिल के माल पाया गया। जीएसटी मोबाइल टीम ने जांच के बाद राजस्व चोरी का मामला दर्ज किया। सभी...

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर पांच दिन पूर्व पकड़े गए 12 ट्रकों को तरयासुजान थाने में सीज करने के साथ असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर पर तरयासुजान पुलिस ने राजस्व चोरी का केस दर्ज है। बिना ई-वे-बिल के बिहार से पंजाब जा रहे माल का कुशीनगर, देवरिया व गोरखपुर की जीएसटी मोबाइल की टीम जांच कर रही है। जांच के दौरान टीम ने सभी ट्रक मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीओ तमकुही अमित सक्सेना ने तरयासुजान और तमकुही पुलिस के साथ 9 अप्रैल को सलेमगढ टोल प्लाजा के आगे घेराबंदी कर ट्रकों को रोका था। पुलिस ने ट्रकों को रोक कर जांच किया तो पता चला कि यह ट्रक बिहार से यूपी के रास्ते पंजाब जा रहे हैं। जांच में कुल 12 ट्रकों में से एक ट्रक में सरिया लदा था, जबकि 11 ट्रकों पर स्क्रैप लदा हुआ था। गाड़ी के कागजात जांच करने पर केवल एक ही गाड़ी का कागज सही मिला था। इसके बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों को तरयासुजान थाने में बंद कर दिया था। बाद में सभी ट्रकों माल समेत सीज कर दिया गया। इन ट्रकों की जांच जीएसटी मोबाइल टीम कर रही है।
जीएसटी मोबाइल कुशीनगर के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप कुमार, जीएसटी मोबाइल गोरखपुर अजीत कुमार व देवरिया अमित सिंह की टीम ने चार-चार ट्रकों की जांच शुरू की है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया वैद्य कागजात न होने तथा बिना ई-वे-बिल के माल बरामद होने पर टीम ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर सौंप राजस्व चोरी का केस दर्ज कराया है। इसके बाद टीमें चार-चार ट्रकों को बांट कर जांच कर रही है। टीम के पास सात ट्रकों के कागजात था। शेष पांच ट्रकों की कागजात एआरटीओ कार्यालय से संपर्क कर निकालने के बाद सभी ट्रक मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनमें से अधिकांश ट्रक मालिक रामपुर व मुरादाबाद के हैं। बताया जाता है कि इन ट्रकों पर लदे स्क्रैप एवं सरिया का आयरन इनवाइस, आयरन स्क्रैप इनवाइस, सरिया इनवाइस एवं ई-वे-बिल नहीं है।
पकड़े गये सभी ट्रकों को तरयासुजान थाने में सीज कराने के साथ राजस्व चोरी का केस दर्ज कराया गया है। उसकी जांच पुलिस करेगी। इसके अलावा चार-चार ट्रकों की जांच तीन टीमें कर रही हैं। सभी 12 ट्रकों में के ट्रक मालिकों का पता लगाकर नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच पूरी होने पर उनके खिलाफ कर निर्धारण समेत अन्य विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
संदीप कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मोबाइल कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।