कब्जे की सूचना पर पहुंची पुलिस, निर्माण रुकवाया
Deoria News - महराजगंज के कोटवा गांव में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर पीआरबी 112 की टीम ने निर्माण कार्य रुकवाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोग कृषि भूमि की प्लॉटिंग कर रहे थे। लेखपाल ने कहा कि अवैध...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर पीआरबी 112 की टीम ने कोटवा गांव में पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया। किसी ने पुलिस के एक्स पर शिकायत कर बताया कि आराजी नंबर 298 खलिहान के रूप में दर्ज है, जिस पर निर्माण शुरू कर दिया गया है।
बताया गया कि दक्षिण दिशा में कुछ लोग कृषि भूमि की प्लॉटिंग कर रहे हैं और खलिहान की भूमि को रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत कर्ता ने इसे सामूहिक संपत्ति बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल रुद्रप्रताप ने बताया कि खलिहान के कुछ हिस्से पर नलकूप भवन बना है। पीलर लगा कर अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। भविष्य में भी किसी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।