Bihar government big gift to students preparations to give benefit of this scheme to 95 thousand boys and girls बिहार सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, 95 हजार लड़के-लड़कियों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government big gift to students preparations to give benefit of this scheme to 95 thousand boys and girls

बिहार सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, 95 हजार लड़के-लड़कियों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी

  • पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 85 हजार विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया था। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस लक्ष्य में दस हजार की बढ़ोतरी करने पर विचार किया जा रहा है।

Sudhir Kumar Mon, 14 April 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
बिहार सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, 95 हजार लड़के-लड़कियों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी

बिहार में इस वित्तीय वर्ष (2025-26) में राज्य के 95 हजार नये विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन देने की तैयारी है। इसको लेकर नये लक्ष्य तय करने पर मंथन किया जा रहा है, जिसपर शीघ्र ही फैसला लिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान अपने बजट में किया है। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 85 हजार विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया था। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस लक्ष्य में दस हजार की बढ़ोतरी करने पर विचार किया जा रहा है।

पिछले वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध 94 प्रतिशत विद्यार्थियों को लोन स्वीकृत हुए। राज्यभर से पिछले साल 84 हजार 155 आवेदन आये, जिनमें 80 हजार विद्यार्थियों के लोन की स्वीकृति दी गई। इन विद्यार्थियों को 1715 करोड़ के लोन वितरित किये गये हैं। चालू वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाने पर फोकस है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत छात्र छात्राओं को क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है।

सबसे अधिक पटना के छात्रों को लाभ

सबसे अधिक पटना जिले में 6618 विद्यार्थियों के लोन स्वीकृत हुए है, जो लक्ष्य का 126 प्रतिशत है। लक्ष्य का सर्वाधिक 137 प्रतिशत विद्यार्थियों को लोन वैशाली जिले में दिये गये हैं। वैशाली जिले के लिए 2642 लक्ष्य के विरुद्ध 3631 छात्र-छात्राओं के लोन स्वीकृति हुए हैं। इन दोनों के अलावा बेगूरसराय, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा और सुपौल जिले में लक्ष्य का सौ प्रतिशत विद्यार्थियों के लोन स्वीकृति किये गये हैं।

उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है लोन

इस योजना के तहत शुरू से अब-तक तीन लाख 59 हजार 424 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षक ग्रहण करने के लिए लोन दिये गये हैं। इन विद्यार्थियों के बीच कुल 6943 करोड़ के लोन राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से वितरित किये गये हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पैसे की कमी रोड़ा नहीं बने, इसी मकसद से राज्य सरकार अपने कोष से लोन देती है।