नेपाल से दिल्ली चलने वाले डग्गामार पर प्रशासन का शिकंजा
Deoria News - महराजगंज में भारत-नेपाल के बीच तीर्थ यात्रा के नाम पर अवैध बसों का संचालन हो रहा था। प्रशासन ने एक टूरिस्ट बस को पकड़कर सीज किया, जिससे अवैध संचालकों में हड़कंप मच गया। सोनौली सीमा से दर्जनों बसें...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल के बीच तीर्थ यात्रा के नाम पर दर्जनों प्राइवेट बसों का संचालन नेपाल से दिल्ली के लिए किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार में नेपाली व भारतीय नंबर प्लेट की बसों का इस्तेमाल हो रहा है। प्रशासन पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बीते मंगलवार की रात ऐसे ही एक टूरिस्ट बस को पकड़ कर सीज किए जाने के बाद बसों के अवैध संचालकों में हड़कंप मच गया है।
सोनौली सीमा से दर्जनों बसें तीर्थ यात्रा के नाम पर दिल्ली से काठमांडू और काठमांडू से दिल्ली फर्राटे भर रही हैं। सोनौली बस डिपो से संचालित रोडवेज बसों को भी लाखों का नुकसान हो रहा है। उच्च अधिकारियों की जानकारी में मामला आने के बाद एसडीएम नवीन प्रसाद के नेतृत्व में सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी एवं परिवहन विभाग की एक टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है। अवैध तरीके से संचालित एक टूरिस्ट बस को मंगलवार की रात करीब 12 बजे अधिकारियों ने कस्बे के बाईपास से उस वक्त पकड़ लिया, जब वह ऐसे ही सवारियों को बस में बैठाकर दिल्ली के लिए जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।