Suspended ACP Mohsin terminated from IIT kanpur for sexually abusing a student will not be able to do PhD now IIT कानपुर से ACP मोहसिन खान को निकाला, शादी का झांसा देकर छात्रा से संबंध बनाने का आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Suspended ACP Mohsin terminated from IIT kanpur for sexually abusing a student will not be able to do PhD now

IIT कानपुर से ACP मोहसिन खान को निकाला, शादी का झांसा देकर छात्रा से संबंध बनाने का आरोप

  • यूपी के कानपुर जिले में छात्रा से यौन शोषण में सस्पेंड ACP मोहसिन IIT से टर्मिनेट कर दिया गया। कानपुर आईआईटी प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अब वह पीएचडी नहीं कर पाएगा। पत्र के माध्यम से टर्मिनेशन की जानकारी दे दी गई है।

Deep Pandey कानपुर, प्रमुख संवाददाताWed, 16 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
IIT कानपुर से ACP मोहसिन खान को निकाला, शादी का झांसा देकर छात्रा से संबंध बनाने का आरोप

आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंसा निलंबित एसीपी मोहसिन खान अब पीएचडी नहीं कर पाएगा। आईआईटी प्रशासन ने उसे निष्कासित कर दिया है। तत्काल प्रभाव से उसका नाम भी संस्थान के दस्तावेजों से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 11 अप्रैल को मोहसिन को भी पत्र के माध्यम से टर्मिनेशन की जानकारी दे दी गई है।

क्राइम ब्रांच में तैनात रहा मोहसिन खान आईआईटी से साइबर विषय में पीएचडी कर रहा था। संस्थान से पीएचडी कर रही पश्चिम बंगाल निवासी छात्रा से यौन शोषण के मामले में उसका नाम चर्चा सामने आया। एफआईआर के बाद उसे कानपुर से हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। घटना के बाद पीड़िता ने डीजीपी को मेल भेजकर इंसाफ की मांग की थी। कानपुर पुलिस की रिपोर्ट पर मोहसिन को निलंबित कर दिया गया था। मोहसिन क्रिमिनोलॉजी में आईआईटी से पीएचडी कर रहा था। छात्रा ने संस्थान से भी उसे निकालने की मांग की थी। दो अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रशासन के अधिकारियों ने इसे लेकर बैठक की। चर्चा हुई कि मोहसिन लंबे समय से बिना किसी वाजिब कारण के बिना सूचना के गायब है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उसे टर्मिनेट कर दिया गया। आईआईटी प्रशासन के सभी विभागों के साथ मोहसिन को भी सूचना भेज दी है।

पिछले साल दिसंबर में दर्ज हुआ था केस

यौन शोषण के मामले में फंसे निलंबित एसीपी मोहसिन के खिलाफ आईआईटी छात्रा ने पिछले साल 12 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मोहसिन ने हाईकोर्ट से चार्जशीट के खिलाफ स्टे प्राप्त कर लिया था। पुलिस साक्ष्य होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

स्टे खत्म कराने को दे रखी अर्जी

हाईकोर्ट में 20 मार्च को सुनवाई के लिए मामला लिस्टेड हुआ। पीड़ित छात्रा के मुताबिक उसके बाद से सुनवाई के लिए नंबर नहीं आ सका। छात्रा ने स्टे वैकेट (खत्म) कराने के लिए अर्जी दे रखी है। स्टे खत्म होते ही निलंबित एसीपी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगेगी।

ये भी पढ़ें:आईआईटी छात्रा के यौन शोषण का आरोपी एसीपी मोहसिन खान निलंबित, तीन महीने बाद एक्शन

आईआईटी कानपुर उपनिदेशक प्रो. बृजभूषण ने बताया कि मोहसिन खान के शैक्षणिक कार्यक्रम को आईआईटी प्रशासन ने समाप्त कर दिया है। वह लगातार पीएचडी के लिए आईआईटी में अनुपस्थित चल रहा है। तीन दिन पहले हुई सीनेट में मोहसिन का मुद्दा रखा गया जिस पर सभी सदस्यों के विचार के बाद मोहसिन को टर्मिनेट करते हुए शैक्षणिक कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया है।