वायरल वीडियो की जांच में लीपापोती का आरोप
Deoria News - भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 4 मार्च को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वायरल हुए वीडियो की जांच में लीपापोती का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद भी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बीते 4 मार्च को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ चिकित्सकों का मरीज के बेड पर खाने-पीने के वीडियो वायरल मामले की चल रही जांच पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है। बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ से लेकर उच्च अधिकारियों तक मामले की शिकायत की गई थी। तीन सदस्यों वाली टीम जांच के लिए गठित की गई थी। एक महीना बीतने के बाद भी कार्रवाई की जानकारी नहीं हुई। आरोप लगाया कि दबाव में जिला स्वास्थ्य विभाग मामले को दबाने में जुटा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।