दबदबा है, दबदबा रहेगा...पिस्टल लहराकर डांस करते युवक का वीडियो वायरल
Deoria News - गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में पिस्टल लहराते हुए एक युवक का
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में पिस्टल लहराते हुए एक युवक का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो गौरीबाजार के एक गांव का बताई जा रही है। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार के विरवां गांव में एक व्यक्ति के घर रविवार को बच्चे के छठीहार का कार्यक्रम था। शाम को डीजे भी बजाया जा रहा था। इसी बीच डीजे पर डांस कर रही एक युवती के साथ कुछ युवक भी डांस करने लगे। बताया जाता है दबदबा है, दबदबा रहेगा... गाने पर डांस करते हुए पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। भोर में छापेमारी कर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी युवकों से पूछताछ में जुटी है। गौरीबाजार के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में युवकों के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।