In America pet pitbull fatally attacked a 7 month old girl causing her death पालतू पिटबुल ने 7 माह की बच्ची पर किया जानलेवा हमला, मौत; तीन हिरासत में लिए गए, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़In America pet pitbull fatally attacked a 7 month old girl causing her death

पालतू पिटबुल ने 7 माह की बच्ची पर किया जानलेवा हमला, मौत; तीन हिरासत में लिए गए

  • Pitbull fatally attack: अमेरिका में एक घरेलू पिटबुल कुत्ते ने 7 माह की बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की जान चली गई। घर के तीनों कुत्तों को एक एजेंसी ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
पालतू पिटबुल ने 7 माह की बच्ची पर किया जानलेवा हमला, मौत; तीन हिरासत में लिए गए

अमेरिका के कोलंबस से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक 7 महीने की बच्ची पर उसके घर के तीन पालतू पिटबुल कुत्तों में से एक ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के ऊपर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था। उस परिवार के तीनों कुत्तों को फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल यूनिट द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जांच पूरी हो जाने के बाद उनके साथ क्या किया जाना है इसका फैसला किया जाएगा।

बच्ची की मां मैकेंजी कोपले ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "मैं शायद यह कभी नहीं समझ पाऊंगी कि ऐसा क्यों हुआ... क्योंकि तीनों पालतू कुत्ते हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहे और बच्ची के पैदा होने के बाद से उसके साथ ही रहते थे।" मैकेंजी ने कुत्तों के साथ एलिजा की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह कुत्तों के साथ लिपटी हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मैं काफी टूट गई हूं। क्योंकि यह वहीं कुत्ता था जो हर दिन मेरी बच्ची के साथ रहता था।

एलिजा के पिता कैमरन टर्नर ने सोशल मीडिया पर अपना हाल बताते हुए कहा कि जीवन बहुत ही निर्मम है। मुझे नहीं समझ आ रहा उस नन्हीं सी जान के बिना कैसे जिंदा रहा जाए। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "यह घटना बहुत ही दिल दहलाने वाली है.. घटनास्थल को देखकर लगा कि यह घटना इतनी तेजी के साथ घटी की किसी को कुछ समझने का कुछ करने का मौका ही नहीं मिला.. यह एक बुरी दुर्घटना थी।

ये भी पढ़ें:सऊदी में बाल्टी, ड्रम लेकर फिल्म देखने जा रहे लोग, वजह जान रह जाएंगे हैरान;VIDEO
ये भी पढ़ें:कुत्ते को बचाने के लिए 6 फीट लंबे मगरमच्छ पर कूदी महिला, उसका जबड़ा पकड़ते ही…

अधिकारी ने कहा कि मैं इस मामले पर ज्यादा नहीं बता सकता। क्योंकि हम में से जो भी वहां घटनास्थल पर पहुंचा वह ऐसे दुखी हुआ जैसे की वो हमारी ही बच्ची हो। क्योंकि हम में से लगभग सभी माता-पिता हैं और एक बच्ची को ऐसे खोने के दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।