Faridabad play school child dies in suspicious circumstances लंच खाया और फिर सोता ही रह गया, फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad play school child dies in suspicious circumstances

लंच खाया और फिर सोता ही रह गया, फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की संदिग्ध हालात में मौत

फरीदाबाद की सरस्वती कॉलोनी स्थित एक प्ले स्कूल एवं क्रैच में दलिया खाने के बाद सो रहे दो वर्षीय एक बच्चे की शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पल्ला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
लंच खाया और फिर सोता ही रह गया, फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की संदिग्ध हालात में मौत

फरीदाबाद की सरस्वती कॉलोनी स्थित एक प्ले स्कूल एवं क्रैच में दलिया खाने के बाद सो रहे दो वर्षीय एक बच्चे की शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पहचान नीतिश के रूप में हुई है। पल्ला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मृत बच्चे नीतिश के पिता नरेंद्र ने पल्ला थाना में स्कूल संचालक के खिलाफ रविवार दोपहर शिकायत दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़ित नरेंद्र ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह इस्माइलपुर स्थित दीपावली एंक्लेव में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-37 स्थित कपड़े बनाने वाली एक कंपनी में मशीन ऑपरेटर काम करते हैं। वहां उनकी पत्नी नीतू भी ऑपरेटर का काम करती है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी शालू की उम्र पांच साल है, जबकि छोटे बेटे नीतिश की उम्र दो साल थी।

माता-पिता दोनों कंपनी में करते हैं काम : दंपती के कामकाजी होने के चलते उन्होंने दोनों बच्चों का दाखिला सरस्वती कॉलोनी स्थित प्ले स्कूल एवं क्रैच में कराया था। दो दिन से तबीयत खराब होने के चलते बड़ी बेटी शालू स्कूल नहीं जा रही थी। वह केवल नीतिश को ही स्कूल में छोड़ रहे थे। वह वहां दिनभर रहता था। शाम के समय कंपनी से छुट्टी होने के बाद वह नीतिश को लेकर घर आते थे।

पोस्टमॉर्टम के दौरान स्कूल प्रबंधन पर फीस मांगने का आरोप : पीड़ित परिजन के अनुसार रविवार को बीके अस्पताल में नीतिश के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। आरोप है कि जब बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था, उस दौरान स्कूल प्रबंधक बीके अस्पताल पहुंचकर सहानुभूति जताने के बजाय माता-पिता से स्कूल की फीस मांगने लगे। इसको लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को फटकार लगाई। इसके बाद वह बीके अस्पताल के शवगृह से वापस चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल से तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी

पीड़ित का कहना है कि शनिवार सुबह दोपहर करीब 2 बजे उन्हें स्कूल की ओर से मोबाइल फोन पर कॉल आया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब है और उसे एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। वह कंपनी से छुट्टी लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकले तो स्कूल प्रबंधन ने दोबारा कॉल कर बीके अस्पताल आने को कहा। बीके अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने अपने बच्चे नीतिश को मृत पाया। पल्ला थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया है कि पीड़ित परिजनों ने शिकायत दी है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे थे बंद

पीड़ित परिजनों का कहना है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन वो खराब होने के चलते बंद पड़े थे। इसके अलावा यह भी आरोप है कि जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत जानकारी क्यों नहीं दी। उन्हें बिना जानकारी दिए, बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जाया गया। एसएचओ रणवीर सिंह का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने को लेकर भी नोटिस दिया गया है और उनसे जबाव मांगा गया है।

घर से दलिया ले गया था

जानकारी के अनुसार, नीतिश की मां ने उसके लंच बॉक्स में दलिया बनाकर दिया था। परिजनों का कहना है कि वह शुद्ध तरीके से इसे बनाते हैं। स्कूल छोड़ते समय उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। वह हंस और खेल रहा था। उनको आशंका है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ न कुछ लापरवाही बरती गई होगी। उधर, नीतिश की मौत से दीपावली एंक्लेव में गम का माहौल है। पड़ोसी और आसपास के लोग हैरानी जता रहे हैं कि बच्चे की मौत कैसे हो गई।