Jawahar Navodaya Vidyalaya Celebrates Establishment Day with Cultural Programs धूमधाम से मनाया गया नवोदय विद्यालय का स्थापना दिवस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Celebrates Establishment Day with Cultural Programs

धूमधाम से मनाया गया नवोदय विद्यालय का स्थापना दिवस

Maharajganj News - जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति और विद्यालय के शिक्षक-छात्र उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 14 April 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया गया नवोदय विद्यालय का स्थापना दिवस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति हरिशंकर गुप्ता, एसएसबी महराजगंज के डिप्टी कमांडेंट सुशांत परेकर, डॉ. दिलीप कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, आशीष जायसवाल, विद्यालय के प्राचार्य आरके राय के साथ विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। विद्यार्थियों ने ओजपूर्ण कविता पाठ, समूह गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नवोदय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। बताया गया कि नवोदय विद्यालयों की स्थापना भारत सरकार ने 1986 में ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। यह विद्यालय ग्रामीण बच्चों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जहां वे देश के किसी भी हिस्से में उच्चतम शैक्षिक स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। पुरातन छात्र एवं पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने नवोदय विद्यालयों की स्थापना से जुड़ी इस ऐतिहासिक परिकल्पना पर प्रकाश डाला। हरिशंकर गुप्ता ने विद्यालय की अनुशासित व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षक-छात्र संबंधों की सराहना की। डिप्टी कमांडेंट सुशांत परेकर ने विद्यार्थियों से राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया और नवोदय की भूमिका को प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य आरके राय ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नवोदय भावना को जीवंत बनाए रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।