रोडवेज बस की टक्कर से आगरा का डीसीएम चालक घायल
Maharajganj News - गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर बैकुंठपुर पॉवर हाउस के पास रविवार को रोडवेज बस और डीसीएम ट्रक के बीच टक्कर हो गई। दोनों चालक घायल हुए, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने दोनों चालकों को जिला...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर रविवार की सुबह सात बजे बैकुंठपुर पॉवर हाउस के समीप रोडवेज बस व डीसीएम ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादमें डीसीएम व रोडवेज बस दोनों के चालक घायल हो गए। डीसीएम चालक आगरा का रहने वाला है। रोडवेज बस चालक महराजगंज का ही निवासी है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल डीसीएम व रोडवेज चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजी। दोनों को सामान्य चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद रोडवेज चालक घर चला गया। डीसीएम चालक की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने रोडवेज बस व डीसीएम को सड़क से हटा कर आवागमन सामान्य कराई।
आगरा जनपद के ग्राम नोहरा थाना खड़ौली निवासी डीसीएम चालक राधेशरण पुत्र जयपाल सेन हरियाणा से डीसीएम पर स्कूटी लादकर उसे महराजगंज पहुंचाने आ रहा था। रोडवेज चालक नर्वदा बस में यात्रियों को लेकर महराजगंज की तरफ से गोरखपुर जा रहा था। शहर में बैकुंठपुर पॉवर हाउस के समीप हादसा हो गया। संयोग अच्छा था कि यात्री घायल नहीं हुए। दोनों चालक आमने-सामने की टक्कर से चोटिल हुए। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम सिद्दीकी ने बताया कि दोनों घायल चालकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों चालकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनकी हालत सामान्य है। प्रकरण में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।