Water Crisis in Kalpi Pump Failures Amid Rising Heat कालपी में गर्मी शुरू होते ही कालपी में गहराया पेयजल संकट, लोगों में नाराजगी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWater Crisis in Kalpi Pump Failures Amid Rising Heat

कालपी में गर्मी शुरू होते ही कालपी में गहराया पेयजल संकट, लोगों में नाराजगी

Orai News - कालपी, संवाददाता। गर्मी की शुरूआत के साथ नगर की पेयजल आपूर्ति बेपटरी हो गई

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 14 April 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
कालपी में गर्मी शुरू होते ही कालपी में गहराया पेयजल संकट, लोगों में नाराजगी

कालपी, संवाददाता। गर्मी की शुरूआत के साथ नगर की पेयजल आपूर्ति बेपटरी हो गई है । आए दिन नलकूपो की मोटरे फुंक रही है तो ज्यादातर हैण्डपम्प भी खराब पड़े है जिससे लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है।

गर्मी का आगाज हो गया है जिससे पानी की मांग भी बढी है पर जल संस्थान की की लापरवाही से नलकूप व हैण्ड पम्प दगा देने लगे हैं पानी की कमी के चलते प्रतिदिन किसी न किसी मुहल्लें में त्राहि-त्राहि मची रहती है ।लोगों की माने तो बीते दो दिन से कोतवाली के पास स्थित नलकूप की मोटर खराब पड़ी थी जो किसी तरह तरह सही हो पायी थी लेकिन बीती रात्रि नलकूप को बिजली आपूर्ति करने वाला टान्सफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है हालाकि किसी तरह विधुत विभाग ने नये टान्सफार्मर की व्यवस्था की लेकिन खबर लिखे जाने तक पेयजल आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है।नगर के लोगों की माने तो जल सँस्थान द्वारा गुणवत्ता विहीन मोटर डाले जाने से वह जल्दी फुंक जा रही है जिससे लोगों को पानी के लिये भटकना पड़ता है। हिन्दू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला के मुताबिक अक्सर टूयवबेल की मोटर खराब होती है जिससे महमूदपुरा, मनीगंज, गणेशगंज , रामगंज, इन्द्रानगर की पेयजल आपूर्ति बेपटरी हो जाती है तथा विभागीय लोग टालमटोल करते हैं।वही सपा नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने कहा कि गणेशगंज में बीते 15 दिन से हैण्डपम्प खराब पड़ा है जिम्मेदार ठीक करवाने का आश्वासन दे रहे है लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं है सका है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

बोले जिम्मेदार

कालपी। अवर अभियंता बासित अली के मुताबिक मोटर फुंकने से समस्या आ रही है शीघ्र ही व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि आपूर्ति बाधित न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।