LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
- LSG vs CSK Pitch Report- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 30वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी वर्सेस सीएसके मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

LSG vs CSK Pitch Report- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 30वां मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी वर्सेस सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -ऋषभ पंत और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। गुरू-चेले की इस जंग को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लखनऊ की नजरें आज इस मैच को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। फिलहाल एलएसजी 6 में से चार मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। वहीं धोनी की सीएसके जीत की लय तलाशना चाहेगी। चेन्नई 6 में से 5 मैच हारकर 10वें नंबर पर है। आईए एक नजर डालते हैं एलएसजी वर्सेस सीएसके पिच रिपोर्ट पर-
LSG vs CSK पिच रिपोर्ट-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह सीजन का चौथा मुकाबला है। एलएसजी ने लाल मिट्टी की पिच पर पंजाब किंग्स की मेजबानी करने के बाद अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के खिलाफ काली मिट्टी पर खेले थे। आज LSG vs CSK मैच पिच नंबर-5 पर खेला जाना है जो मिश्रित मिट्टी की सतह है। मिश्रित मिट्टी की सतह खेल को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती है, इस पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलती है। ऐसे में आज का मुकाबला अधिक रोमांचक होने की संभावना है। लखनऊ में अभी तक खेले गए तीन में से दो मैच चेजिंग टीम जीती है। आज के मैच में भी टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बॉलिंग करना पसंद करेगा। रात में ड्यू भी मैच पर असर डाल सकती है।
इकाना स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 17
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (47.06%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 8 (47.06%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 10 (58.82%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 6 (35.29%)
बिना परिणाम वाले मैच- 1 (5.88%)
हाईएस्ट स्कोर- 235/6
लोएस्ट स्कोर- 108
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 177/2
प्रति विकेट औसत रन- 26.10
प्रति ओवर औसत रन- 8.43
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 168.82
LSG vs CSK हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हुई है जिसमें तीन मैच जीतकर एलएसजी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं सीएसके को लखनऊ के खिलाफ सिर्फ एक ही जीत मिली है, वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।