ट्रेवेल्स कंपनी के मैनेजर व सेल्समैन पर धोखाधड़ी का केस
Kushinagar News - कुशीनगर में एक दुकानदार को 18 लाख रुपये का फर्जी बिल भेजकर धमकी देने वाले लखनऊ की ट्रेवेल्स कंपनी के मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दुकानदार ने न्याय के लिए पुलिस और...

कुशीनगर। फर्जी 18 लाख रूपये का बिल भेज कर बकायेदार बता दुकानदार को धमकी देने वाले लखनऊ के ट्रेवेल्स कंपनी के मैनेजर व सेल्समैन पर रविवार को कसया थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया के निर्देश पर कसया पुलिस ने रिया टूर्स एंड ट्रेवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हुसैनगंज लखनऊ के शाखा प्रबंधक डा. इमरान अहमद व सेल्स मैनेजर पियुष पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कसया के वीर अब्दुल हमीद नगर पिपरहिया निवासी मोहम्मद अजहर पुत्र ऐनुद्दीन ने कसया पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने पर कोर्ट का शरण लिया। पीड़ित ने बताया कि कसया में दुकान का संचालन कर परिवार की आजीविका चलाता हूं। पिछले साल कंपनी के प्रबंधक ने कंपनी का टिकेट और टूरिस्ट बीजा बेचने के लिए कहा। 30 लोगों का टिकट बना कर उसका भुगतान कर दिया। इसके बावजूद मैनेजर ने 18 लाख रूपये से अधिक का फर्जी बिल भेज कर वसूली के लिए दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पूर्व रिया कंपनी के सेल्स मैनेजर समेत अन्य लोगों को दुकान पर भेज कर दुकान बंद कराने तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे डर कर दुकान खोलना बंद कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कसया ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।