दाल-सब्जी के तड़के से चिपचिपी हो गई हैं किचन की दीवारें, मिनटों में समस्या दूर करेंगे ये उपाय easy and effective kitchen hacks to clean sticky black greasy kitchen walls in hindi, खाना - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाeasy and effective kitchen hacks to clean sticky black greasy kitchen walls in hindi

दाल-सब्जी के तड़के से चिपचिपी हो गई हैं किचन की दीवारें, मिनटों में समस्या दूर करेंगे ये उपाय

  • खाना पकाते समय भोजन में लगाए जाने वाले तड़कों से लेकर तेल, भाप और मसालों की वजह से किचन की दीवार हर दूसरे दिन काली और चिपचिपी होने लगती हैं। जिसे साफ करने के लिए कामवाली बाई मुंह और बहाने बनाती है। अगर आपकी भी यही परेशानी है तो ये क्लीनिंग ट्रिक आपकी मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
दाल-सब्जी के तड़के से चिपचिपी हो गई हैं किचन की दीवारें, मिनटों में समस्या दूर करेंगे ये उपाय

आपके घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वहां बनी रसोई होती है। जहां से घर की महिलाएं अपने परिवार के लिए सेहत और स्वाद परोसती हैं। यही वजह है कि घर की रसोई को साफ-सुथरा रखने के लिए हर महिला कुछ समय जरूर निकालती है। लेकिन समस्या यह है कि घर के बाकी हिस्सों की तुलना में रसोई को साफ रखना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि खाना पकाते समय भोजन में लगाए जाने वाले तड़कों से लेकर तेल, भाप और मसालों की वजह से किचन की दीवार हर दूसरे दिन काली और चिपचिपी होने लगती हैं। जिसे साफ करने के लिए कामवाली बाई मुंह और बहाने बनाती है। अगर आप भी आए दिन दीवारों पर लगने वाले इन दाग और चिपचिपाहट को साफ करते-करते थक गईं हैं तो ये क्लीनिंग ट्रिक आपकी किचन को चमकाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

किचन की काली चिकनी दीवारों को साफ करने के टिप्स

सिरका और पानी का घोल

किचन की दीवारों को साफ करने के लिए आप सिरके का उपयोग कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर दीवार पर छिड़ककर 5 मिनट छोड़ दें। इसके बाद दीवार को गीले कपड़े से पोंछ लें।

बेकिंग सोडा

किचन की दीवारों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपाय भी आजमा सकते हैं। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चिकने दाग पर लगाकर रगड़ें। इसके बाद पेस्ट को गीले कपड़े से साफ कर लें।

डिशवॉश लिक्विड

इस तीसरे उपाय को करने के लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 छोटा चम्मच डिशवॉश लिक्विड डालकर स्पंज से दीवारों को हल्के हाथों रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद दीवारों को सूखे कपड़े से पोंछ लें।

नींबू का रस

नींबू का रस चिकने दाग पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद दीवार को गीले कपड़े से रगड़कर साफ करें। इस उपाय को फॉलो करने से ना सिर्फ दाग और चिपचिपाहट दूर होगी बल्कि गंध से भी निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।