6 महीने से ऊपर बच्चों को कैसे पिलाएं पानी, एक्सपर्ट दे रहीं सलाह How to give water to kid above 6 Months as Per Expert Advice, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

6 महीने से ऊपर बच्चों को कैसे पिलाएं पानी, एक्सपर्ट दे रहीं सलाह

  • गर्मी तेज है और लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों के हाइड्रेशन को लेकर परेशान है। अगर आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर हो गया है, लेकिन पानी नहीं पीता तो एक्सपर्ट से जानिए कैसे पिलाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
6 महीने से ऊपर बच्चों को कैसे पिलाएं पानी,  एक्सपर्ट दे रहीं सलाह

बच्चे के जन्म से लगभग 6 महीने तक बेबी को ब्रेस्‍ट या फॉर्मूला मिल्‍क से हाइड्रेशन मिलता है। वहीं 6 महीने के बाद जब बच्चों को ठोस डायट देना शुरू किया जाता है, तभी से उन्हें पानी भी पिलाना शुरू कर देना चाहिए। लेकिन अक्सर पेरेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा पानी अच्छे से नहीं पी रहा है। अगर आप भी बच्चे के हाइड्रेशन को लेकर परेशान रहते हैं तो इंस्टाग्राम पर बच्चों की डॉक्टर यानी डॉ. माधवी भारद्वाज की सलाह आपको जरूर सुननी चाहिए।

क्या कहती हैं एक्सपर्ट

डॉ. माधवी का कहना है कि जब उनकी छोटी बेटी 5 महीने की थी तो उन्हें पानी पीता देख बहुत उत्सुक हो जाती थी और ग्लास से पानी पीने की कोशिश करती था। अक्सर बच्चे पेरेंट्स को देखकर ऐसा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन 6 महीने के बाद जब उन्हें पानी दिया जाता है तो वह क्यों इसे पीने से बचते हैं? इस पर एक्सपर्ट ने बताया की पेरेंट्स बच्चे को अपने हिसाब से पानी देने के चक्कर में बेबी को पानी से खेलने या एक्सपेरिमेंट करने से रोकते हैं। जिसकी वजह से बच्चे पानी से कनेक्शन नहीं बना पाते और चिढ़चिढ़े होकर पानी का कप या ग्लास देखकर रोने लगते हैं। पेरेंट्स को फोर्स फीडिंग से बचना चाहिए। ऐसे में एक्सपर्ट ने 5 बातें बताई हैं जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए।

1) जब भी आप पानी पीएं बच्चे को पानी पिलाएं या फिर उसे कहें कि देखो में पानी पी रहा हूं और ये कितना टेस्टी है या मस्त है। इस तरह की बातों से आप बच्चे को पानी पीने के लिए एक्साइट कर सकते हैं।

2) बच्चे को पानी पीने के लिए फोर्स न करें और न ही बच्चे के लिए पानी पीने की मात्रा सेट करें।

3) यूरीन आउटपुट चेक करें। एक साल तक बच्चे को हाइड्रेशन दूध ही दे रहा होता है और बच्चा पानी के टेस्ट को डेवलप कर रहा होता है।इसके लिए किसी बच्चे को 10 दिन लग सकते हैं या फिर किसी को 10 महीने लगते हैं।

4) गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है, और बच्चा यूरिन कम कर सकता है। लेकिन अगर वह 6 से 8 बार यूरिन पास कर रहा है तो ठीक है।

5) जबरदस्ती पानी पिलाने के चक्कर में आप बच्चे को बोतल न दें। बल्कि ओपन सर्फेस वाली चीजें जैसे कप, ग्लास, कटोरी में पानी दें।

नोट- नारियल पानी, ओआरएस, छाछ बच्चों में हाइड्रेशन बनाए रखने के दूसरे ऑप्शन हैं।

ये भी पढ़ें:होने वाले माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले अपनाएं ये 5 आदतें
ये भी पढ़ें:कम उम्र के बच्चे और बड़े क्यों हो रहे हैं कब्ज की समस्या का शिकार, जानें कारण

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।