तपती गर्मी में बच्चों को घूमाने ले जाएं ठंडी जगह, समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये 5 हिल स्टेशन 5 Beautiful hill stations best for summer vacation, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा5 Beautiful hill stations best for summer vacation

तपती गर्मी में बच्चों को घूमाने ले जाएं ठंडी जगह, समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये 5 हिल स्टेशन

  • समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं और इस तपती गर्मी में आप बच्चों को किसी ठंडी जगह पर लेकर जा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए 5 बेस्ट हिल स्टेशन।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
तपती गर्मी में बच्चों को घूमाने ले जाएं ठंडी जगह, समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये 5 हिल स्टेशन

तेज धूप और लू से आराम पाने के लिए सबसे अच्छा है कि आप किसी ठंडी जगह पर घूमने के लिए चले जाएं। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं और इस दौरान बच्चे घूमने फिरने की जिद्द भी करते हैं ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप कुछ दिन के लिए उन्हें तपती गर्मी से दूर किसी हिल स्टेशन पर ले जाएं। इन हिल स्टेशन की सुंदरता आपका मन मोह सकती है। वहीं शोर-शराबे वाली शहर की जिंदगी से कुछ दिन दूर बिताने के लिए शांत हिल स्टेशन पर समय बिताकर आप खुद को रिलैक्स कर सकते हैं। वहीं बच्चों को भी इन जगहों पर अलग-अलग प्लेसिस घूमने को मिलेंगे और वह कुछ एक्टिविटीज को भी एंजॉय कर सकते हैं।

1) पंचगनी, महाराष्ट्र

पंचगनी महाराष्ट्र का एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो अपने अच्छे मौसम, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। मुंबई और पुणे में रहने वाले लोग वीकेंड पर यहां छुट्टी बिताने के लिए जाते हैं। पंचगनी में घूमने के लिए काफी जगह हैं।

2) डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

नेचर लवर्स और शांति चाहने वालों के लिए डलहौजी एक बेहतरीन जगह है। बर्फ से ढकी चोटियों, सेंट जॉन और सेंट फ्रांसिस जैसे शांत चर्चों और हरे-भरे नजारों के अलावा आप यहां आसपास की जगहों को घूम सकते हैं।

3) औली, उत्तराखंड

उत्तराखंड में औली स्कीइंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह है, जहां से नंदा देवी और माना पर्वत जैसी सुंदर हिमालय की चोटियों के नजारे को देख सकते हैं। यहां रोपवे की सवारी करने के अलावा आप यहां की कुछ फेमस जगहों को घूम सकते हैं।

4) ऊटी, तमिलनाडु

तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित ऊटी अपने खूबसूरत चाय बागानों, आकर्षक कॉटेज और ऐतिहासिक नीलगिरि माउंटेन रेलवे के लिए फेमस है। प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण की तलाश करने वालों के लिए ये जगह बेहतरीन है। यहां पर घूमने के लिए भी कई टूरिस्ट स्पॉट हैं।

5) आइजोल, मिजोरम

मिजोरम की राजधानी आइजोल से आसपास की पहाड़ियों का सुंदर नजारा दिखता है। आइजोल में ऐसी जगहें हैं जो बच्चों के लिए मजेदार हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:समर वेकेशन में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्‍ट प्लेस
ये भी पढ़ें:लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के पास ये ऑफबीट जगह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।