गर्मियों में कुछ ऐसा पहनने का मन होता है जो स्टाइलिश भी लगे और साथ ही काफी कंफर्टेबल भी हो। इसके लिए एक कॉटन सूट से बेहतर भला क्या ऑप्शन होगा। इसी वजह से डेली वियर के लिए ज्यादातर लेडीज भी कॉटन के सूट पहनना ही पसंद करती हैं। आने वाले समर्स के लिए आप भी कॉटन के कुछ स्टाइलिश सूट सिलवाकर तैयार कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट फैंसी डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो गर्मियों में आपके कंफर्ट और स्टाइल का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।
गर्मियों के लिए आप कॉटन के प्रिंटेड सलवार सूट स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं। आप प्रिंटेड कॉटन का कपड़ा ले सकती हैं और पटियाला सूट और सलवार स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: NailWhispererStudio_Pinterest)
प्लाजो के साथ आप इस तरह का प्रिंटेड ए लाइन घेरदार कुर्ता स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर लगेगा और अपने घेरदार ओपन डिजाइन की वजह से काफी कंफर्टेबल भी रहेगा। इस तरह के प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्न काफी ट्रेंड में भी बने हुए हैं, ऐसे में आप इस तरह का पैटर्न अपने लिए चूज कर सकती हैं। (Image Credit: Lavanya The Label)
पाकिस्तानी कुर्ता सेट समर्स के लिए एकदम परफेक्ट रहते हैं। इनका ढीला फिट इन्हें स्टाइलिश लुक भी देता है और कंफर्ट भी। इसके साथ आप ऊंची मोहरी वाली पैंट स्टिच करा सकती हैं, जो सूट सेट में काफी मॉडर्न टच एड करेंगी। (Image Credit: Tipsforone)
फारसी सलवार सूट आजकल इंडिया से ले कर पाकिस्तान में खूब ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस बार स्पेशल ऑकेजन के लिए इस तरह के सलवार सूट बनवा सकती हैं। इनका फिट भी ढीला होता है और बॉटम भी काफी कंफर्टेबल होता है। (Image Credit: Pinterest)
स्पेशल ऑकेजन के लिए आप इस तरह की घेरदार स्कर्ट वाला सूट सेट स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगेगा। इसका कुर्ता भी काफी यूनिक है और उसमें साइड से स्लिट वर्क किया गया है, जो काफी फैंसी लुक दे रहा है। इस तरह के कुर्ता सेट ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट फ्यूजन हैं। (Image Credit: S & M Design)
गर्मियों में डेली वियर के लिए आप कॉटन के को ऑर्ड सेट भी स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं तो कॉटन को ऑर्ड सेट को एक्सेसरीज के साथ स्टाइलिश वे में कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: Aza fashions)
शॉर्ट कुर्तियां देखने में काफी फैशनेबल लगती हैं। ऐसे में अपने समर्स वॉर्डरोब में आप कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां एड कर सकती हैं। इन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या फिर डेली वियर के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्तियों को आप जींस, प्लाजो, पैंट और भी कई तरह के बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: TrendyOutfits_Pinterest)