Indiscriminate firing in Patna bihar a big businessman shot by miscreants in Maner पटना में अंधाधुंध फायरिंग, एक बडे़ कारोबारी को बीच सड़क पर बदमाशों ने ठोका;, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Indiscriminate firing in Patna bihar a big businessman shot by miscreants in Maner

पटना में अंधाधुंध फायरिंग, एक बडे़ कारोबारी को बीच सड़क पर बदमाशों ने ठोका;

  • घायल कारोबारी निशांत कुमार को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।पुलिस घटना की छानबीन में कर रही है। घटना स्थल से कई खोखे मिलने की बात बताई जा रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
पटना में अंधाधुंध फायरिंग, एक बडे़ कारोबारी को बीच सड़क पर बदमाशों ने ठोका;

बिहार का राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। एक कारोबारी पर अंधाधुंध कर नीतीश कुमार के नाक तले कानून व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी है। लूटपाट में विफल रहने पर बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी। कारोबारी को भी गोली लगी है। घटना मनेर थाना इलाके की है। घायल कारोबारी निशांत कुमार को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।पुलिस घटना की छानबीन में कर रही है। घटना स्थल से कई खोखे मिलने की बात बताई जा रही है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक कारोबारी विशाल कुमार रविवार की रात बिजनेश का पैसा कलेक्ट कर मनेर जा रहे थे। बीच में बाइक सवार अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। पिछले दिनों मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की छलनी करने का मामला सॉल्व भी नहीं हुआ था कि नया मामला सामने आ गया। निशांत कुमार मनेर के दोस्त नगर के रहने वाले हैं। छितनावा उसरी रोड में एक सुनसान स्थान पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रुपए लूटने के लिए उनकी गाड़ी को रोका। जब निशांत नहीं रुके तो गोलियों की बरसात कर दी। गोली लगने के उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ग। निशांत ने गाड़ी छिपकर अपनी जान बचाई। उन्हें एक गोली लग गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए, हथियार भी छिनने लगे

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट पाट का प्रयास किया। विरोध करने पर गोली चला दी। निशांत को एक गोली लगी है। निशांत कुमार के ड्राइवर से घटना की जानकारी ली जा रही है। पुलिस के सामने अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी बड़ी चुनौती है। निशांत के संबंधी और परिजन इसका पता लगाने में जुटे हैं कि पैसे लेकर आने की बात कैसे लीक हुई। फिलहाल निशांत का इलाज जारी है। पुलिस इस घटना को चुनौती मानकर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार BJP चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी