amitabh Bachchan asked for trick to cross 49 million followers people replied fight video with jaya selfie with Rekha अमिताभ बच्चन ने पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लोगों ने दिए मजेदार सुझाव- रेखा के साथ…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh Bachchan asked for trick to cross 49 million followers people replied fight video with jaya selfie with Rekha

अमिताभ बच्चन ने पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लोगों ने दिए मजेदार सुझाव- रेखा के साथ…

  • अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। फिर भी उनके मन में इच्छा है कि संख्या 50 मिलियन तक पहुंच जाए। ऐसा कैसे होगा, बिग बी को यह समझ नहीं आ रहा। जब उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे तो मजेदार जवाब मिले।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लोगों ने दिए मजेदार सुझाव- रेखा के साथ…

अमिताभ बच्चन अपने फॉलोअर्स को इंगेज करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। रीसेंटली उन्होंने लिखा X पोस्ट में लोगों से पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए। इस पर लोग तरह-तरह के मजेदार जवाब दे रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के X (ट्विटर) पर 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

नंबरों के फेर में अमिताभ बच्चन

बिग बी ने लिखा है, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा। कोई उपाय हो तो बताइए।' इस पर लोगों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, सर आपको फॉलोअर्स की क्या जरूरत? घर के कलेश पेज से ट्वीट किया गया है, सर जयाजी के साथ एक बार कलेश कर लीजिए और उसका वीडियो हमें सेंड कर दीजिए।

लोगों ने दीं कैसी-कैसी सलाह

एक ने सुझाव दिया है, सर,आप तो हमारे दिलों के शहंशाह हैं, 49M तो बस एक नंबर है, आपके चाहने वालों की गिनती तो अनगिनत है!फिर भी, एक छोटा सा सुझाव—क्यों ना आप अपने पुराने फिल्मी दिनों की कुछ अनदेखी कहानियां या KBC के मजेदार पल हमारे साथ साझा करें? आपके फैंस को आपके दिल से निकली बातें सुनकर बहुत खुशी होगी, और मुझे यकीन है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या भी झूम उठेगी! एक ने लिखा है, रेखा के साथ सेल्फी पोस्ट कर दीजिए उससे बात बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।