when jaya bachchan praised aishwarya rai in an award show old video viral जब जया बच्चन ने दुनिया के सामने की थी बहू ऐश्वर्या की तारीफ, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen jaya bachchan praised aishwarya rai in an award show old video viral

जब जया बच्चन ने दुनिया के सामने की थी बहू ऐश्वर्या की तारीफ, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू

  • जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता कभी बेहद खूबसूरत हुआ करता था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 2007 के इस वीडियो में जया बच्चन को बहू की तरीफ करते हुए देखा जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
जब जया बच्चन ने दुनिया के सामने की थी बहू ऐश्वर्या की तारीफ, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबर पिछले कुछ सालों से खबरों में बनी हुई है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि दोनों के अलग होने की एक वजह जया बच्चन भी हैं। लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या सास जया बच्चन सुनकर रोने लगती हैं। ये वीडियो साल 2007 में हुए एक अवार्ड फंक्शन का है। वीडियो में देखा जाता है कि जया बच्चन बहू की वैल्यू, संस्कार और प्यारी स्माइल की तारीफ करती दिख रही हैं।

ये वीडियो फिल्मफेयर 2007 का है जिसमें जया बच्चन का अपनी बहू ऐश्वर्या राय के लिए दिल छू लेने वाली बात कहती दिख रही हैं। जया इस दौरान अपना फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेने पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस कहती हैं, "आज मैं एक बार फिर एक शानदार प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं जिसके पास बेहतरीन वैल्यूज हैं, जिसकी गरिमा और प्यारी मुस्कान है। मैं परिवार में आपका स्वागत करती हूं। आपसे प्यार करती हूं।"

वीडियो में आगे जया बचकान कहती हैं, "इसलिए मुझे लगा कि यहअवार्ड स्वीकार करने का सही समय होगा। मैं कहना चाहूंगी, उपरवाले से, वह जो भी हो, हमें मन की शक्ति देना है, मन विजय करे। झूठ से दूर रहे और सच का मन भरें। बहुत-बहुत धन्यवाद।" जया बच्चन की ये बातें सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं। वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पहले इनका रिश्ता अच्छा था, एक और यूजर ने लिखा कि ये सास बहू की जोड़ी सबसे खास है।

बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने अप्रैल 2007 में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी की थी। इस शादी में परिवार और इंडस्ट्री से कुछ बेहद ही खास लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था। हाल में एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में डांस करते देखा गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों के अलग होने की खबर झूठी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।