सात बीघा गेहूं की फसल जली
Saharanpur News - गंगोह ग्राम कम्हेडा के श्याम सिंह के खेत में ट्रांसफार्मर की एचटी लाइन से हुई स्पार्किंग से उसकी गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन करीब सात बीघा फसल नष्ट हो गई। पीड़ित किसानों ने...

गंगोह ग्राम कम्हेडा निवासी श्याम सिंह पुत्र आसाराम के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से जुड़ी एचटी लाइन उसके खेत के बीच से गुजर रही है। गुरुवार दोपहर में विद्युत सप्लाई चालू होने से लाइन में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी से उसकी तैयार गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर पानी और मिट्टी डालकर काबू पाया। मगर श्याम सिंह के करीब सात बीघा और उसकी पड़ोसी महिला किसान संयोगिता पत्नी कटार सिंह के एक बीघा गेहूं जलकर राख हो चुकी थी। रविन्द्र चौधरी, मैनपाल सिंह, अमित, पारस चौधरी, अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, रूद्रसेन, सोनू, चौधरी पप्पन सिंह आदि ने पीड़ित किसानों के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।