Farukhabad SP Alok Priyadarshi Transfers 14 Police Personnel to Preferred Stations जाते जाते 14 पुलिस कर्मियों के तबादले कर गये एसपी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarukhabad SP Alok Priyadarshi Transfers 14 Police Personnel to Preferred Stations

जाते जाते 14 पुलिस कर्मियों के तबादले कर गये एसपी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में स्थानांतरित एसपी आलोक प्रियदर्शी ने 14 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें से अधिकांश को पसंदीदा थानों में तैनाती मिली। तबादले के आदेश से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना। नए पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 25 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
जाते जाते 14 पुलिस कर्मियों के तबादले कर गये एसपी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्थानांतरित एसपी आलोक प्रियदर्शीजाते जाते 14 पुलिस कर्मियों का तबादला कर गये। इसमें ज्यादातर पुलिस कर्मियों को पसंद के थानों में तैनाती मिल गयी। जो तबादले किए गए वह पुलिस महकमे में चर्चा का विषय रहे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का तबादला गाजियाबाद के लिए हो गया है। उनके स्थान पर यहां पर नई पुलिस अधीक्षक ने चार्ज भी ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को जब तबादला आदेश सार्वजनिक हुआ तो महकमे से जुड़े लोग भी आश्चर्यचकित रह गये। इसमें कईऐसे पुलिस कर्मी हैंजिन्हें माफिक पोस्टिंग दे दी गयी। आरक्षी केशव कुमार को थाना मोहम्मदबाद से कोतवाली फर्रुखाबाद, कामेंद्र सिंह को कायमगंज से मोहम्मदाबाद, सचिन कुमार क ो थाना कमालगंज से जहानगंज, स्वाति शर्मा को महिला थाने से न्यायालय सुरक्षा। प्रियंका देवी को न्यायालय सुरक्षा से महिला थाना।सतोष कुमार को पुलिस लाइन से कमालगंज, धर्मेंद्र तिवारी को कायमगंज, रवि यादव को यूपी112 से कोतवाली फतेहगढ़, अंकुल कुमार को मोहम्मदाबाद से नवाबंगज,नरेश कुमार को फतेहगढ़ से यूपी 112, रिंकी सिंह को नवाबगंज से मऊदरवाजा स्थानांतरित किया गया है।इसके अलावा आरजू को जन शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया। धीरेंद्र सिह , वीरेंद्र सिह और विजय कुमार जोशी का जो तबादला किया गया था उसे निरस्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।