Human Unity Day Celebrated with Blood Donation Drive by Sant Nirankari Mission संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस मनाया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsHuman Unity Day Celebrated with Blood Donation Drive by Sant Nirankari Mission

संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस मनाया

Saharanpur News - सहारनपुर में संत निरंकारी सत्संग भवन में मानव एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परोपकार और भाईचारे का संदेश दिया गया। महानगर शाखा संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने कहा कि सेवा केवल कार्य नहीं, बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 25 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस मनाया

सहारनपुर संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में गुरुवार को मानव एकता दिवस का आयोजन किया। जिसमें निस्वार्थ भाव से परोपकार कार्य करने का संदेश दिया। दरअसल प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को मनाया जाता है।

बाबा गुरबचन सिंह की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर शाखा संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने कहा कि आज का दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है। मीडिया प्रभारी धमेंद्र अनमोल ने बताया कि इस साल संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक ब्रांचों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संत निरंकारी हेल्थ सिटी की मेडिकल डायरेक्टर गीतिका दुग्गल ने बताया कि आज पूरे देश में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जिनमें से केवल दिल्ली शिविर में ही लगभग 1,000 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।