जाम खत्म करने की योजनाओं को मंजूरी की आस
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 4 मई को होगी। बैठक में स्मार्ट सिटी विकास, ईस्ट-वेस्ट परियोजना, नाहर सिंह स्टेडियम का उन्नयन और जल संरक्षण परियोजनाओं पर चर्चा होगी। ईस्ट-वेस्ट परियोजना...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी 4 मई को होने वाली बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्मार्ट सिटी के विकास को रफ्तार देने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की गई है। जिन्हें एजेंडे में शामिल किया जा रहा है। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम का रुका काम दोबारा शुरू करना, सैनिक कॉलोनी से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने के लिए ईस्ट-वेस्ट परियोजना, रेनीवेल का निर्माण और प्राधिकरण की राजस्व वृद्धि से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
ईस्ट-वेस्ट परियोजना को मिल सकती है हरी झंडी
बैठक का सबसे प्रमुख मुद्दा ईस्ट-वेस्ट परियोजना है। इसके तहत सैनिक कॉलोनी से दो रूट के माध्यम से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ा जाएगा। इसमें दो एलिवेटेड फ्लाईओवर प्रस्तावित है। इस परियोजना को बजट लगभग दो हजार करोड़ रुपये है। इसके तहत प्रमुख चौराहों, पुलों और बाईपास सड़कों का निर्माण किया जाएगा, सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड से ईएसआईसी चौक और सेक्टर 12 से बीपीटीपी चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे रोजाना के ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सकेगा। इस परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। ऐसे में यह परियोजना एक गेमचेंजर साबित हो सकती है। इस पर कार्य शुरू होते ही लगभग दो वर्षों में इसका पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा।
नाहर सिंह स्टेडियम और रेनीवेल पर भी चर्चा
बैठक में अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम के उन्नयन से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसका उद्देश्य स्टेडियम का रुका काम दोबारा शुरू कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है, ताकि बड़े खेल आयोजनों को यहां कराया जा सके। इससे न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर की पहचान भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी। इसके साथ ही शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रेनीवेल जैसी संरचनाओं के निर्माण पर भी प्रस्ताव चर्चा में लाए जाएंगे। इससे भूजल स्तर में सुधार होगा और पानी की समस्या से राहत मिलने की संभावना बढ़ेगी।
एफएमडीए की आमदनी बढ़ाने पर भी विचार
एफएमडीए के राजस्व बढ़ाने के लिए भी विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की जाएगी। इसमें विज्ञापन से होने वाली आय, संपत्ति कर संग्रहण प्रणाली को दुरुस्त करना और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिए परियोजनाओं को गति देना प्रमुख होंगे।
बोर्ड बैठक को लेकर तैयारी की जा रही है। चार मई को बैठक संभव है।इसके लिए एजेंडा तैयार करना शुरू कर दिया है,
जिसमें कई विकास योजनाओं को शामिल किया गया है।
- रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।