खुशी कपूर ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा-मैं काफी बदसूरत थी, लड़के मेरे पास आते थे और…
श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस खुशी कपूर ने हाल में एक पॉडकास्ट में अपने स्कूल के दिनों की बात की है। एक्ट्रेस ने बताया उस समय वो खुद को बदसूरत मानती थीं। उनके पास लड़के आते थे सिर्फ अपने लव लेटर्स आगे बढाने के लिए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने आर्चीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हाल में उन्हें नादानियां और लवयापा नाम की फिल्मों में देखा गया था। खुशी अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्कूल के दिनों में वो खुद को बदसूरत मानती थीं। एक्ट्रेस ने हाल में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बताया कि स्कूल में उन्हें लड़के सिर्फ उनकी दोस्त तक चिट्ठियां पहुंचाने के लिए बात करते थे।
जी म्यूजिक कंपनी के साथ बातचीत में खुशी कपूर ने कहा, " असल में, मैं स्कूल में काफी बदसूरत थी, लड़के मेरे पास आते थे और बोलते थे 'मैंने ये चिट्ठी लिखा है आपकी दोस्त को दे दो। वो वो थी।"
खुशी कपूर ने बताया कि वप सोसाइटी एक सोच के हिसाब से खूबसूरत नहीं थी। उन्हें बचपन से ही उनके लुक्स, रंग-रूप को लेकर कमेंट्स सुनने पड़ते थे। उनके लुक्स का मजाक उड़ाया जाता था। इसलिए एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपनी कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं। खुशी ने अपने एक इंटरव्यू में कॉस्मेटिक सर्जरी को गलत नहीं बताया था और खुलकर स्वीकार किया था।
बता दें, खुशी भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहती हैं। उन्होंने फिल्ममेकिंग का कोर्स किया और जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर पप्रीमियर हुई थी। हाल में एक्ट्रेस को आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा और इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म नादानियां में देखा गया था। हालांकि, उनकी परफॉरमेंस से ऑडियंस खास इम्प्रेस नहीं दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।