रामनगर: महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रे

रामनगर। संवाददाता लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रानीखेत रोड पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और बिजली के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रावत नें कहा कि केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान भटकाने और मुद्दों से हटाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाकर चुनाव से पहले महंगाई, बेरोजगारी आदि जैसे मुद्दों पर वादे किए गए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद आज इन सब वादों का कोई अता-पता नहीं है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, एडवोकेट फैजुल हक, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, कांग्रेस नेता भुवन पांडेय, गिरधारी लाल, जिला महासचिव मो. युसूफ, दीप चंद्र, मो. अजमल, गुलाम सादिक, भुवन चंद्र, आफाक हुसैन, लीलाधर जोशी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।