सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना जरूरी
Pratapgarh-kunda News - सनातन धर्म की रक्षा के लिए जाति-पाति का भेदभाव छोड़कर सभी को एकजुट होना होगा। चामुंडा धाम पर हुई बैठक में विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए हमें आगे आना होगा।...
बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। सनातन धर्म की रक्षा से ही समूचे विश्व का कल्याण संभव है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए जाति पाति का भेदभाव छोड़कर सभी को एक होना पड़ेगा। हम एक रहकर ही सनातन धर्म की रक्षा कर सकेंगे। यह बातें चामुंडा धाम पर आयोजित बैठक में विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष जटाशंकर त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा हम सभी को एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करने, धर्मांतरण रोकने को आगे आना होगा। उन्होंने मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर इसका संकल्प भी कराया। इस मौके पर संयोजक अनुराग पांडेय, सुव्रत तिवारी, विक्कू सिंह, कृष्ण मौर्या, श्वेत तिवारी, हर्षित त्रिपाठी, अभिषेक, अंकित सिंह, परीक्षित यादव, कृष्णाकांत, पुजारी श्यामजी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।