जेएनयूएसयू चुनाव लगभग 8 हजार छात्र करेंगे मतदान
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ चुनाव में इस बार

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ चुनाव में इस बार लगभग 8 हजार छात्र मतदान करेंगे। जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर वहां तैयारियां तेज हो गई हैं। जेएनयू प्रशासन द्वारा जेएनयू छात्र संघ चुनाव कराने पर सहमति के बाद यहां का माहौल बदल गया है। विभिन्न छात्र संगठन लगातार बैठकें कर अपने राजनीतिक दलों के नेताओं को कैंपस में बुलाने की योजनाएं बना रहे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी विकास ने रविवार को इस बाबत आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि जेएनयू छात्र संघ में मतदान करने वाले कुल छात्रों की संख्या 7906 है। जिसमें 43 फीसदी छात्राएं हैं और 57 फीसद छात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।