Police Arrests Kidnapper in Kankarbagh Minor Girl Rescued नाबालिग को भगाने वाला बख्तियारपुर से गिरफ्तार , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Arrests Kidnapper in Kankarbagh Minor Girl Rescued

नाबालिग को भगाने वाला बख्तियारपुर से गिरफ्तार

कंकड़बाग पुलिस ने शिवाजी पार्क से किशोरी को भगाने वाले आरोपित अमन कुमार को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया। अमन ने शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाया था। पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग को भगाने वाला बख्तियारपुर से गिरफ्तार

कंकड़बाग पुलिस ने शिवाजी पार्क इलाके से बहला-फुसला कर किशोरी को भगाने वाले आरोपित को रविवार को बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। आरोपित की पहचान बख्तियारपुर निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। वह चेन्नई में प्राइवेट जॉब करता है। अमन कुमार की कंकड़बाग निवासी किशोरी से दोस्ती थी। शादी का झांसा देकर बीते दिनों वह नाबालिग को भगाकर ले गया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो आरोपित की लोकेशन बख्तियारपुर स्थित उसके गांव में मिली। इसके बाद कंकड़बाग पुलिस की टीम ने आरोपित को दबोच और किशोरी को बरामद कर लिया। थानेदार ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से युवक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।