नाबालिग को भगाने वाला बख्तियारपुर से गिरफ्तार
कंकड़बाग पुलिस ने शिवाजी पार्क से किशोरी को भगाने वाले आरोपित अमन कुमार को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया। अमन ने शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाया था। पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तकनीकी...

कंकड़बाग पुलिस ने शिवाजी पार्क इलाके से बहला-फुसला कर किशोरी को भगाने वाले आरोपित को रविवार को बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। आरोपित की पहचान बख्तियारपुर निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। वह चेन्नई में प्राइवेट जॉब करता है। अमन कुमार की कंकड़बाग निवासी किशोरी से दोस्ती थी। शादी का झांसा देकर बीते दिनों वह नाबालिग को भगाकर ले गया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो आरोपित की लोकेशन बख्तियारपुर स्थित उसके गांव में मिली। इसके बाद कंकड़बाग पुलिस की टीम ने आरोपित को दबोच और किशोरी को बरामद कर लिया। थानेदार ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से युवक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।