MPL T20 Semifinals Silver Tone Triumphs Over RPL Final Scheduled on April 15 एमपीएल टी-20 में आज चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, फाइनल कल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMPL T20 Semifinals Silver Tone Triumphs Over RPL Final Scheduled on April 15

एमपीएल टी-20 में आज चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, फाइनल कल

Muzaffar-nagar News - एमपीएल टी-20 में आज चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, फाइनल कल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 13 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
एमपीएल टी-20 में आज चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, फाइनल कल

सोमवार को चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में एमपीएल टी-20 में चार टीमें सेमीफाइनल भिड़ेंगी। फाइनल 15 अप्रैल को होगा। जिसमें चीयर्स गर्ल भी क्रिकेट प्रेमियों एवं दर्शकों का मनोरंजन करेगी। सेमीफाइनल मैच बिंदल व आरपीएल एवं एमएमसी और सिल्वर टोन के बीच खेला जाएगा। उधर रविवार को सिल्वर टोन की टीम ने आरपीएल को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हालांकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जिस कारण हार जीत का सिर्फ प्वाइंट टेबल पर ही प्रभाव पड़ा। मुजफ्फरनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर चल रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग टी- 20 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में सिल्वर टोन टाइगर्स ने आरपीएल राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। आरपीएल राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। विवेक 25 निशांत 27 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सिल्वर टोन की ओर से गौरव ने 4 विकेट और प्रशांत सूर्या ने 3 विकेट लेकर आईपीएल राइडर्स को 93 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में 94 रन का आसान लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिल्वर टन की टीम ने अपना पहला विकेट पहले ओवर में ही आदित्य के रूप में जल्दी खो दिया। लेकिन हर्षित ने शानदार 63 रन बनाकर मैच को दिलचस्प बना दिया। सिल्वर टोन ने 13 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के समापन समारोह में मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष कुशल पाल, बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर रविंद्र चौहान,मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। मैन ऑफ़ द मैच 4 विकेट लेने वाले वाले गौरव तोमर को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच हर्षित राठी, बेस्ट फील्डर अर्पण को दिया गया।

---

मैच को सफल बनाने में इन सभी का रहा अहम योगदान

इस मैच में निर्णायक की भूमिका मो. आदिल, मोहम्मद शाहिद ने निभाई थर्ड अंपायर के रूप में रवि कौशिक और फोर्थ अंपायर शादाब रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी पलक शर्मा ने निभाई। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, सीए अजय जैन, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

---

नवाब सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा

उधर मैच शुरू होने से पहले मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी विकास राठी के पिता नवाब सिंह राठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखने दोनों टीमों एवं मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नवाब सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।