Successful Surgery for Esophageal Cancer at Maharishi Vashishtha Medical College आहार नाल के कैंसर का मेडिकल कॉलेज में हुआ आपरेशन, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuccessful Surgery for Esophageal Cancer at Maharishi Vashishtha Medical College

आहार नाल के कैंसर का मेडिकल कॉलेज में हुआ आपरेशन

Basti News - बस्ती, हिटी। महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पहली

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 14 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
आहार नाल के कैंसर का मेडिकल कॉलेज में हुआ आपरेशन

बस्ती, हिटी। महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पहली बार आहार नाल के कैंसर के मरीज की सर्जरी की गई। दो घंटे तक डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। गॉयनाकोलॉजिस्ट अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ़ कल्पना मिश्रा ने पहली बार आहार नाल के कैंसर के जटिल ऑपरेशन पर पूरी टीम को बधाई दी।

मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में सोनहा थानाक्षेत्र निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध आहार नाल में गांठ होने की समस्या लेकर भर्ती हुआ था। मरीज एक साल से आहार नाल में समस्या लेकर कई अस्पताल में इलाज के लिए गया। जहां उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। मरीज दो महीने से पानी की बूंद अंदर नहीं जा रही है। शुरूआती जांच के दौरान पता चला कि मरीज के आहार नाल में कैंसर हो गया है। इस वजह से खाने पीने में समस्या हो रही है। मरीज की उम्र अधिक होने और कैंसर फैलने के कारण मरीज का ऑपरेशन करना कठिन था। जांच करने के बाद सर्जन डॉ़ डीके पाल की टीम ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के दौरान मरीज की हृदय गति रूक गई थी। टीम ने मरीज को सीपीआर देकर नार्मल किया। टीम ने दो घंटे तक जटिल ऑपरेशन किया। सर्जरी कर पेट के जरिए आंत में नली डालकर भोजन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया। मरीज अब स्वस्थ हैं। ऑपरेशन टीम में डॉ़ विवेक, डॉ़ नेहा सिंह, डॉ़ राज कृष्णनन शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।