शराब के नशे में एसएसबी जवान ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया
पिथौरागढ़ में सशस्त्र सीमा बल के जवान नरेंद्र चंद ने शराब के नशे में बाइक चोरी की झूठी सूचना दी। पुलिस ने उसकी सूचना की जांच की और बाइक शराब की दुकान के बाहर मिली। पुलिस ने उसे चालान किया और भविष्य...

पिथौरागढ़, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात एक जवान की शराब के नशे में दी गई झूठी सूचना ने पुलिस कर्मियों का इधर से उधर दौड़ाया। पुलिस ने संबंधित जवान का झूठी सूचना देने पर चालान काटा है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कृत्य करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोली गांव निवासी नरेंद्र चंद ने बीते रोज हेल्पलाइन नंबर 112 में सूचना दी कि उनकी बाइक थल से चोरी हो गई है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक की खोजबीन शुरू की। बाद में बाइक शराब की दुकान के बाहर खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार छानबीन करने पर सामने आया कि नरेंद्र ने शराब के नशे में झूठी सूचना दी। नरेंद्र वर्तमान में एसएसबी में कार्यरत है। पुलिस का कहना है कि आए दिन लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाता रहता है। पूर्व में भी उसके खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। टीम में अपर उपनिरीक्षक विनोद भट्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, हेड कांस्टेबल शंकर देवड़ी, हेड कांस्टेबल राजेश, चालक जगदीश मारकोना शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।