फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन लॉन्च, इसे फुली लोडेड सिंगल वैरिएंट में खरीद पाएंगे; कंपनी ने इतनी रखी कीमत
- फॉक्सवैगन ने भारत में बिल्कुल नई टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए तय की है। स्पोर्टी लुक वाली इस SUV को कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।

फॉक्सवैगन ने भारत में बिल्कुल नई टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए तय की है। स्पोर्टी लुक वाली इस SUV को कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये वैरिएंट फीचर्स से पूरी तरह लोडेड है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन को अपडेटेड MQB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें स्टैंडर्ड टिगुआन की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कंपनी इस वैरिएंट को फुली इम्पोर्ट करेगी।

बात करें फॉक्सवैगन की नई टिगुआन आर-लाइन के डिजाइन की तो इसमें स्लीक हेडलैम्प्स को ग्लास से ढकी हॉरिजोंटल पट्टी से जोड़ा गया है, जिसे एक्सक्लूसिव को दर्शाने के लिए 'R' बैज दिया गया है। SUV में 19 इंच के पहिए हैं। इसमें डायनामिक 3D LED लैंप दिए गए हैं। SUV के केबिन में मॉडर्न इंटीरियर दिया है। जिसमें सीटों पर 'R' बैजिंग और डैशबोर्ड पर एक इल्यूमिनेटेड 'R' लोगो है। सीटों में मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट है, जबकि कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग दी है।
इसक कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 15-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, IDA वॉयस असिस्टेंट, वॉयस एन्हांसर और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इंटरनेशनल बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन पेट्रोल, डीजल, माइल्ड हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध है। हालांकि, भारत-स्पेक टिगुआन आर-लाइन में 2.0-लीटर, TSI EVO पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DSG 4 मोशन (ऑल व्हील ड्राइव) ट्रांसमिशन से जुड़ा है। ये इंजन 201bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।