Road Accident in Deoria Contracted Bus Collides with Tanker 20 Injured देवरिया में रोडवेज की अनुबंधित बस और टैंकर में भिड़ंत, करीब 20 यात्री घायल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRoad Accident in Deoria Contracted Bus Collides with Tanker 20 Injured

देवरिया में रोडवेज की अनुबंधित बस और टैंकर में भिड़ंत, करीब 20 यात्री घायल

Deoria News - बैतालपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे के समीप सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 April 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में रोडवेज की अनुबंधित बस और टैंकर में भिड़ंत, करीब 20 यात्री घायल

बैतालपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे के समीप सोमवार को रोडवेज की अनुबंधित बस और टैंकर से भिड़ंत हो गई। इस घटना में करीब 20 यात्री घायल हैं। हादसे के बाद घायलों को कई एंबुलेंस की मदद से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई।

गोरखपुर से एक अनुबंधित बस करीब 11:30 बजे देवरिया आ रही थी। पूरी बस यात्रियों से भरी हुई थी। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर बैतालपुर नगर पंचायत से पहले अशोक बिरियानी ढाबे के पास एकाएक रोडवेज की बस हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर से टकरा गई। इस घटना में बस का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ढाबे के समीप कट पर टैंकर मोड़ रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार बस उससे जा भिड़ी। इस घटना में करीब 20 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गौरीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस बुलाकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। एक साथ दर्जन भर से अधिक घायलों के पहुंचने से इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा समेत चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है। मौके पर डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई अधिकारी जमे हुए हैं। देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।