दन्या-आरा सल्पड़ सड़क में घटिया डामरीकरण का आरोप
दन्या में पीएमजीएसवाई द्वारा चलाए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर शिकायतें आ रही हैं। पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर दन्या-आरा सल्पड़ सड़क का...
दन्या। जागेश्वर विधानसभा में पीएमजीएसवाई की ओर से सड़कों पर डामरीकरण के कार्य चल रहे हैं। लेकिन हर सड़क से घटिया गुणवत्ता की शिकायत मिल रही हैं। इस बार पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल स्थानीय ग्रामीणों के साथ दन्या-आरा सल्पड़ सड़क पहुंच गए। यहां उन्होंने सड़क के डामरीकरण की स्थिति का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। कहना है कि डामर की गुणवत्ता ऐसी है कि पूरी परत हाथ से ही निकल जा रही है। यह सीधे तौर पर जनता के धन का दुरुपयोग है। आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही पीएमजीएसवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को बंद करने की मांग की। यहां कांग्रेस प्रदेश संयोजक पूरन सिंह बिष्ट, पूर्व बीडीसी हरीश जोशी, दिनेश जोशी, कुंदन सिंह, रमेश जोशी, रमेश नाथ आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।