Agniveer Yojana online application Date extended latest update on Army recruitment rally in Almora अग्निवीर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी डेट, अल्मोड़ा में सेना भर्ती रैली पर ताजा अपडेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Agniveer Yojana online application Date extended latest update on Army recruitment rally in Almora

अग्निवीर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी डेट, अल्मोड़ा में सेना भर्ती रैली पर ताजा अपडेट

  • काफी संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस बार दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने की व्यवस्था है। अभ्य

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 14 April 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी डेट, अल्मोड़ा में सेना भर्ती रैली पर ताजा अपडेट

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। 25 अप्रैल तक युवा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तिथि बढ़ने से अधिक संख्या में युवाओं के भर्ती के लिए आवेदन करने की उम्मीद है।

कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से से शुरू हो गए थे। 10 अप्रैल को ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। ताकि युवा अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से ना चूके।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

बताया कि काफी संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस बार दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने की व्यवस्था है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का अभ्यास भी कर सकते हैं।

वहीं, आवेदन संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्य दिवस पर सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में और कार्यालय के नंबरों 05962297192, 05962298449 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।