भवाली में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती
भवाली में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। वक्ताओं ने उनके संघर्ष, विचारों और सामाजिक न्याय के लिए उनके...
भवाली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती भवाली के पालिका सभागार में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार, हरिशंकर कांडपाल, प्रशांत जोशी, मनोज तिवारी, सभासद किशन अधिकारी, इदरीश खान, नवीन जोशी, राकेश तिवारी, राजेश कुमार, रोहित आर्य, रचना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।