Inspection Reveals Mismanagement in Madarsa Teachers Absent Midday Meal Missing मदरसे में बंद मिली उच्च कक्षाएं, प्रधानाचार्य भी गायब, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsInspection Reveals Mismanagement in Madarsa Teachers Absent Midday Meal Missing

मदरसे में बंद मिली उच्च कक्षाएं, प्रधानाचार्य भी गायब

Bahraich News - बहराइच के छोटी तकिया में मदरसा जामिया अशरफिया का औचक निरीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य और तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जबकि उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर थे। मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 21 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
मदरसे में बंद मिली उच्च कक्षाएं, प्रधानाचार्य भी गायब

मेन्यू के हिसाब से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन बहराइच,संवाददाता। शहर के छोटी तकिया में संचालित मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उच्च कक्षाएं पूरी तरह से बंद पाई गईं। प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक गायब मिले, लेकिन उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर पाए गए हैं। मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन भी नहीं पाया गया। इस पर डीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

शहर के छोटी तकिया में संचालित मदरसे के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम आलम , आलिया के अध्यापक गुल मोहम्मद खान और तहतानिया के अध्यापक अब्दुल अज़ीज़ नईमी के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका पर बने हुए थे। ये सभी शिक्षक मदरसे में उपस्थित नहीं पाए गए। आलिया अध्यापक मोहम्मद जियाउद्दीन हसन भी अनुपस्थित पाए गए । मदरसे में मुंशी / मौलवी अर्थात 9, 10 और आलिम अर्थात 11 , 12 की कक्षाएं बंद पाई गई। मदरसे में एमडीएम भी मेन्यू के अनुसार नहीं पाया गया। कक्षा 2 में कुल 28 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र चार छात्र ही उपस्थित पाए गए। 26 बच्चे अनुपस्थिति रहे। डीएमओ ने कहा कि उच्च कक्षाओं का संचालन न होना बड़ी लापरवाही है। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।