उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत नैनीताल में ट्रायल शुरू
ट्रायल उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत नैनीताल में ट्रायल शुरू उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत नैनीताल में ट्रायल शुरू उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत नैनीताल

नैनीताल, संवाददाता। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत सोमवार से डीएसए मैदान, नैनीताल में बालिकाओं के ट्रायल शुरू हो गए हैं। इसके बाद बालक वर्ग के ट्रायल भी आयोजित किए जाएंगे। यह योजना 14 से 23 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं के लिए है, जिसके तहत जिले के होनहार खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ब्लॉक खेल समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि पहले दिन नगर पालिका क्षेत्र की बालिकाओं के ट्रायल संपन्न हुए, जबकि मंगलवार को बालक वर्ग के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद हल्द्वानी में ट्रायल होंगे। योजना के अंतर्गत ट्रायल चार आयु वर्गों 14 से 17 वर्ष, 17 से 19 वर्ष, 19 से 21 वर्ष एवं 21 से 23 वर्ष में कराए जा रहे हैं। ट्रायल में एथलेटिक्स, जूडो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कराटे, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस और हॉकी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक खेल और प्रत्येक आयु वर्ग से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कंचन रावत, हेमा राणा, नीलम, एनसी भट्ट, पुष्पा दर्मवाल, गीतिका, ममता, रश्मि, भगवत सिंह, विनोद कनारी, सुनील एवं गोविंद बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।