Fire Erupts in Wheat Field in Gosai Ganj Villagers Control Blaze सुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आग, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFire Erupts in Wheat Field in Gosai Ganj Villagers Control Blaze

सुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आग

Sultanpur News - सुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आगसुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आगसुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आगसुलतानपुर: खाली पड़े ग

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 21 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: खाली पड़े गेहूं के खेत में लगी आग

गोसाईगंज,संवाददाता द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र के धनऊ का पुरवा गांव में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब माइनर के किनारे स्थित खाली पड़े गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में कटे हुए गेहूं के पुआल में आग लगने से कुछ ही पलों में लपटें विकराल रूप लेने लगीं। इसको समय रहते काबू पा लिया गया।

भरतीपुर स्वामी नाथ तिवारी और शौकीन के खाली पड़े गेंहू के खेत में करीब दोपहर 1 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि खेत के पास माइनर में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध था। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी, सिपाही शिवम तिवारी, पीआरबी टीम और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि बगल स्थित सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलने से बच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।