Three Young Women Missing in Gulriha Police Launch Investigation गुलरिहा से तीन युवतियां लापता,केस दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThree Young Women Missing in Gulriha Police Launch Investigation

गुलरिहा से तीन युवतियां लापता,केस दर्ज

Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद।गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की तीन युवती एक सप्ताह में अपने घर से लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर गुलरिहा पुलि

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 21 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
गुलरिहा से तीन युवतियां लापता,केस दर्ज

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की तीन युवतियां एक सप्ताह में अपने घर से लापता हो गईं। परिजनों की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने रविवार को युवतियों को भगाने वाले आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर शुरू कर दी है। क्षेत्र की एक गांव की महिला का आरोप है कि कैंपियरगंज क्षेत्र के बजहां निवासी राहुल उसकी 19 वर्षीय बेटी को 12 अप्रैल को भगा ले गया। आसपास व रिश्तेदारी में ढूंढने पर युवती का पता नहीं चला तो मां ने रविवार को थाने में तहरीर दी।

इस घटना के छह दिन बाद दूसरे गांव की 18 वर्षीय युवती को राहुल भारती नाम के युवक ने शादी करने के बहाने बहला फुसलाकर भगा ले गया। उलाहना देने पर आरोपित के घरवाले पीड़िता को जान माल कि धमकी देकर भगा दिए। जिसके अगले ही दिन क्षेत्र की तीसरी युवती लापता हो गई। युवती की मां ने आरोप लगाया कि पिपराइच क्षेत्र के बंगला निवासी भोलू चौहान उसकी बेटी को भगा ले गया। गुलरिहा पुलिस ने रविवार को तीनों मामलों में आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।