Government to Open Women Driving Training Centers in Eight Districts for Empowerment आठ जिलों में खुलेगा महिला वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGovernment to Open Women Driving Training Centers in Eight Districts for Empowerment

आठ जिलों में खुलेगा महिला वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र

इस वर्ष के वार्षिक बजट में महिला सशक्तिकरण के तहत आठ जिलों में महिला वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इनमें मुजफ्फरपुर, पटना, गया, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर और दरभंगा शामिल हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
आठ जिलों में खुलेगा महिला वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र

कुंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। इस साल के वार्षिक बजट में महिला सशक्तिकरण के वादे पर अमल करते हुए आठ जिलों में महिला वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। जिन आठ जिलों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जाएंगे, उनमें मुजफ्फरपुर, पटना, गया, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर व दरभंगा जिले शामिल हैं।

राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने सभी आठ जिलों को बताया है कि महिला सशक्तिकरण व महिला स्वरोजगार को ध्यान में रखकर यह योजना बनायी गई है। इन प्रशिक्षण केंद्रों पर महिलाओं को वाहन चालन व कंडक्टर का प्रशक्षण दिया जाएगा। महिलाओं के वाहन चालन के प्रशिक्षण की व्यवस्था अलग से न होने के कारण महिलाओं को कठिनाई हो रही है। वे वाहन के माध्यम से व्यक्तिगत काम भी नहीं कर पाती हैं और इस क्षेत्र में रोजगार पाना भी उनके लिए कठिन होता है। राज्य सरकार ने अपने वार्षिक बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाये जाने की घोषणा की थी। यह उन्हीं घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में एक ठोस कदम है। विभाग ने सभी जिलों के डीएम को प्रशिक्षण केंद्र के लिए दो-दो एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव देने को कहा है।

मुजफ्फरपुर में एक भी सरकारी वाहन प्रशिक्षण केंद्र नहीं

मुजफ्फरपुर में वाहन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की बात करें तो शहर में 40 महिला चालकों ने लाइसेंस बनवा रखे हैं और वे ऑटो चलाती भी हैं। लेकिन, स्थिति यह है कि शहर में एक भी वाहन प्रशक्षण केंद्र नहीं हैं। जिले में तीन वाहन प्रशिक्षण केंद्र का संचालन निजी तौर पर हो रहा है, जिन्हें परिवहन विभाग ने लाइसेंस दे रखा है। मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और ऑटो रिक्शा चालक संघ की भी यह मांग रही है। महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र खुलने के बाद महिलाओं के लिए चालक अनुज्ञप्ति लेना आसान होगा और इसी आधार पर स्वरोजगार के लिए उन्हें सस्ते दर पर ऑटो लोन भी मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।