जयमाला के दौरान अचानक दुल्हा हुआ गायब
जयमाला के दौरान अचानक दुल्हा हुआ गायब जयमाला के दौरान अचानक दुल्हा हुआ गायब जयमाला के दौरान अचानक दुल्हा हुआ गायब जयमाला के दौरान अचानक दुल्हा हुआ गाय

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर के घोड़दौड़ गांव में रविंद्र यादव के घर रविवार को बारात आई थी, जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच दूल्हा गायब हो गया। चर्चा होने लगा कि दूल्हा को किसी ने अगवा कर लिया है। इस घटना से गांव में हलचल मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी को दी गई। थाना प्रभारी दलबल के साथ हरहरद गांव की ओर गए जहां ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हा और उसके बहनोई और अन्य बरातियों को विवाह स्थल पर लाया गया। बाद में पता चला कि किसी बात से नाराज दूल्हे का बहनोई एवं अन्य बरातियों ने मोटरसाइकिल से दूल्हे को हरहद गांव ले कर चले गये थे। बाद में समझा बुझाकर थाना प्रभारी एवं अन्य प्रबुद्धजनों के सहयोग से दूल्हा दुल्हन की अहले सुबह चार पांच बजे शादी समारोह सम्पन्न कराया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि रविवार को जोरी बसरिया गांव से बारात घोड़दौड़ गांव निवासी रविंद्र यादव के घर आई थी रविंद्र यादव की पुत्री की शादी बसरिया के मनोज कुमार यादव से तय हुई थी। जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच लड़की पक्ष वाले के द्वारा जयमाला मंच पर स्प्रे का छिड़काव किया जाने लगा इस बात से दूल्हा एवं दूल्हा के बहनोई एवं अन्य बाराती गुस्सा में आ कर दूल्हा को जयमाला से उतार कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर जंगल से होते हुए हरहद गांव की ओर आ गये। जहां से दूल्हा और अन्य बारातियों को समझा बुझाकर कर दुल्हन के घर ले जाकर उनकी शादी समारोह सम्पन्न कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।