मोटरसाइकिल से गिरने से घायल
गढ़वा। कांडी थानांतर्गत बहेरवा गांव निवासी भोलाराम की पत्नी प्रेमा देवी मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गय

गढ़वा। कांडी थानांतर्गत बहेरवा गांव निवासी भोलाराम की पत्नी प्रेमा देवी मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि प्रेमा परिजन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेटी के यहां कोदवरिया गांव जा रही थी। सतबहिनी के पास चलती मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद परिजनों ने उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।