Naxalite Bindeshwari Yadav Arrested for Attack on Construction Camp कंस्ट्रक्शन कंपनी को उड़ाने वाला नक्सली रफीगंज से गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNaxalite Bindeshwari Yadav Arrested for Attack on Construction Camp

कंस्ट्रक्शन कंपनी को उड़ाने वाला नक्सली रफीगंज से गिरफ्तार

-पंचानपुर में विजेता कंस्ट्रक्शन पर 2010 में किया था हमला -सुपरवाइजर के कमरा को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
कंस्ट्रक्शन कंपनी को उड़ाने वाला नक्सली रफीगंज से गिरफ्तार

सड़क निर्माण में लगी विजेता कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हमला करने और केन बम लगाकर सुपरवाइजर के कमरा को उड़ाने में शामिल फरार नक्सली बिंदेश्वरी यादव उर्फ कर्मचारी जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिंदेश्वरी यादव की गिरफ्तारी गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने औरंगाबाद जिले के राजीगंज इलाके से की है। ग्रामीण एसपी अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि कई मामलों में वांक्षित कुख्यात नक्सली बिंदेश्वरी यादव के रफीगंज थाना क्षेत्र में आए हुए होने की सूचना मिली थी। एसएसपी आनंद कुमार ने टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम में पंचानपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम शामिल थी। रफीगंज पहुंची पुलिस को देख भाग रहे बिंदेश्वरी को पुलिस ने पकड़ा।

बम लगाकर उड़ा दिया था कमरा

2010 में पंचानपुर ओपी (अब थाना) से कुछ ही दूरी पर उग्रवादी संगठन ने सड़क निर्माण कंपनी में लगी विजेता कंस्ट्रक्शन के कैंप पर हमला कर दिया था। लेवी की मांग को लेकर किए गए हमले में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया था। मजदूरों के साथ मारपीट कर हाइवा को आग के हवाले कर दिया था। सुपरवाइजर के कमरे को बम से उड़ा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।