PM Modi Honors Innovators for Solar Power in Water Life Mission Projects अनुराग श्रीवास्तव को मिला प्राइम मिनिस्टर अवार्ड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPM Modi Honors Innovators for Solar Power in Water Life Mission Projects

अनुराग श्रीवास्तव को मिला प्राइम मिनिस्टर अवार्ड

Lucknow News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन परियोजनाओं में सोलर पावर के अभिनव प्रयोग के लिए अनुराग श्रीवास्तव को सम्मानित किया। मुरादाबाद और बहराइच के डीएम को भी प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्टता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
अनुराग श्रीवास्तव को मिला प्राइम मिनिस्टर अवार्ड

-जल जीवन मिशन परियोजनाओं में सोलर पावर के अभिनव प्रयोग के लिए पीएम ने किया सम्मानित - मुरादाबाद के डीएम अनुज व बहराइच की डीएम मोनिका रानी को भी मिला पीएम अवॉर्ड

लखनऊ, विशेष संवाददाता।

17वें सिविल सर्वेंट दिवस के मौके पर सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमामि गंगे विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया। उन्हें भारत सरकार द्वारा इनोवेशन स्टेट की कैटेगरी में वर्ष-2023 के लिए सम्मानित किया गया है। 1992 बैच के आईएएस अफसर अनुराग श्रीवास्तव को यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर के इस्तेमाल के अभिनव प्रयोग के लिए दिया गया।

नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह को दिव्यांगों के लिए लाइब्रेरी बनाने और बहराइच डीएम मोनिका रानी को प्रशासनिक कार्यों के लिए प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार देश के उन चुनिंदा आईएएस अफसरों को दिया जाता है, जो उत्कृष्ट कार्य करते हैं। इस पुरस्कार की शुरूआत भारत सरकार द्वारा असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए की गई है। इसमें तहत कम से कम पांच प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पुरस्कार के लिए चुना जाता है।

80 प्रतिशत परियोजनाओं में हो रहा सोलर का इस्तेमाल

प्रदेश में जल जीवन मिशन की 80 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं सोलर पावर पर आधारित हैं। जल जीवन मिशन परियोजना में इतने बड़े पैमाने पर सोलर पावर का इस्तेमाल करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूपी में कुल 41539 परियोजनाएं हैं जिसमें से 33,157 में सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा रहा है। इससे रोजाना 900 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। 30 साल के दौरान इन परियोजनाओं का संचालन सौर ऊर्जा के जरिए होने से करीब 1 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे करीब 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड का इमिशन प्रतिवर्ष कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।