Madhur Bhandarkar recalls Mahesh bhatt abused him late night for sleeping after Chandni bar became house full चांदनी बार रिलीज के बाद महेश भट्ट ने रात में किया था फोन, मधुर भंडारकर पर की थी गालियों की बौछार, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMadhur Bhandarkar recalls Mahesh bhatt abused him late night for sleeping after Chandni bar became house full

चांदनी बार रिलीज के बाद महेश भट्ट ने रात में किया था फोन, मधुर भंडारकर पर की थी गालियों की बौछार

  • मधुर भंडारकर ने सेक्स वर्कर्स पर पहली फिल्म बनाई तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि फिल्म इतनी चलेगी। रिलीज के बाद वह आराम से सो रहे थे तभी महेश भट्ट ने उनको फोन करके गालियां दीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
चांदनी बार रिलीज के बाद महेश भट्ट ने रात में किया था फोन, मधुर भंडारकर पर की थी गालियों की बौछार

मधुर भंडारकर की पहली फिल्म चांदनी बार साल 2021 में आई थी। यह फिल्म सेक्स वर्कर्स पर थी। मधुर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि तब लोग उन्हें पहचानते नहीं थे। उनके पास एसी तक नहीं था। फिल्म रिलीज होने के बाद वह सो रहे थे तभी रात में दो बजे महेश भट्ट का फोन आया। महेश ने मधुर को फोन पर जमकर गालियां दी थीं।

पंखे में सो रहे थे मधुर

गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में मधुर बोले, 'मुझे याद है कि मैं अपने 1 बीएचके अपार्टमेंट में कार्पेट पर पंखा चलाकर सो रहा था। उस वक्त मेरे पास एसी भी नहीं था। करीब दो बजे महेश भट्ट साब ने मुझे कॉल किया। इससे पहले मैं उनसे 2-3 बार ही मिला था। उन्होंने मुझसे पूछा, 'मधुर कहां हो?' मैं नींद में था, उनसे कहा कि घर पर हूं। उन्होंने मुझ पर गालियों की बौछार कर दी। बोले, 'तुम पागल हो मूर्ख आदमी। तुम्हारी फिल्म ब्लॉकबस्टर है, यह इतनी बड़ी हिट है और तुम सो रहे हो। थिएटर के बाहर रश देखो जाकर। इस तरह का माइलस्टोन बार-बार नहीं मिलेगा।'

बाद में मधुर को किया फोन

मधुर बताते हैं, 'मुझे जोश आ गया। उनसे सॉरी कहा और ऐसे भागा जैसे फायर ब्रिगेड का अलार्म बजा हो।' वह मुंबई के गेएटी गैलेक्सी और स्टार सिटी थिएटर पहुंचे जहां मधुर की फिल्म हाउसफुल चल रही थी। उन्होंने बताया कि कोई उनको चेहरे से नहीं पहचानता था लेकिन जनता खुश दिख रही थी। इसके बाद मधुर ने महेश भट्ट को फोन करके शुक्रिया कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।