अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत
Bareily News - हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना परौरा भट्टा के पास हुई थी, जब मोहम्मद...

हाइवे पर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हाइवे पर रविवार रात में परौरा भट्टा के पास 9.30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार मोहम्मद जान पुत्र मेहंदी हसन निवासी बोहित सीबीगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालकों ने अनुबिस पुलिस सहायता केंद्र पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने 25 वर्षीय मोहम्मद जान को मृत घोषित कर दिया। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया मोहम्मद जान गांव नल नगरिया में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे। रात में वह बाइक से साले के घर जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।